बरेली, अगस्त 17 -- ‎चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर की ओर से रविवार को 136 वीं दधिकांदो शोभायात्रा पूरे जोश, शांति व सद्भाव के साथ निकली। शोभायात्रा में मौजूद सभी युवाओं व अन्य का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा पर कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तो तमाम जगह जलपान व भंडारे का आयोजन किया गया था। ‎शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। जयकारों के उद्घोष से नाथ नगरी कृष्णमयी हो गई। इसके साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने करतब से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। सीताराम मंदिर पहुंचकर विधायक संजीव अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भगवान का अभिषेक किया। सभासद छंगामल मौर्य व अजय रत्नाकर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मौर्य मंदिर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम व डॉ विमल भारद्वाज न...