आजमगढ़, सितम्बर 6 -- सरायमीर। अनंत चर्तुदशी पर सरायमीर कस्बे शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान चौक पर मटका फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। महाजनी टोला में श्रीगणपति उत्सव पूजा समिति की तरफ से यह प्रतिमा स्थापित की गई थी। यात्रा महाजनी टोला से हाबु खान, मवेशी खाना, चौक, पुराना थाना, सब्ज़ी मंडी, ठठेरी बाज़ार, ठाकुर द्वारा, खरेवा मोड़ होते हुए फूलपुर के रास्ते दुर्वासा धाम के मंजूसा तट पर पहुंची। सरायमीर थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार मय फोर्स के साथ तैनात रहे। शिक्षा में अविस्मरणीय है पंचानन राय का योगदान : ध्रुव कुमार आजमगढ़। हीरा पट्टी स्थित हरिऔध नगर कॉलोनी में माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री और पूर्व विधान परिषद सदस्य पंचानन राय की 18वीं पुण्यतिथि शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में मनी। विधान परिषद में नेता ...