बरेली, अक्टूबर 12 -- फतेहगंज पूर्वी । रामलीला मैदान में चल रही श्री आदर्श रामलीला कमेटी के राम लीला महोत्सव में शनिवार को कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ व सीता स्वयंवर का मंचन किया गया था। जिसके बाद रविवार को दोपहर रामबरात के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मौजूद भगवान भोलेनाथ की अघोरी,सीता राम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंड बाजों की धुन पर रामलीला मेला ग्राउंड से देवी-देवताओं के प्रतीक स्वरूप कलाकारों की सुंदर झांकियों के साथ भव्य रामबरात निकाली गई। शोभा यात्रा में रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे। जिनके हाथों में रामनामी झंडे थे,रामभक्त जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते चल रहे थे।रामबरात में श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों स्वरूप रथों पर सवार थे, उनके साथ विभिन्न बग्गियों पर गुरु वशिष्ठ, गुरु विश्वामित्र...