बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- मंगलवार को पहासू क्षेत्र के गांब बनैल में मां काली की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ इंजी राजीव राघव ने फीता काटकर व मां काली की आरती उतार कर किया। शोभायात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा में शामिल झांकी तथा धार्मिक स्वरूप सभी को आकर्षित कर रहे थे। शोभायात्रा की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद रही। मां काली द्वारा दैत्यों से युद्ध को बड़ें सजीव ढंग से दर्शाया गया। मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा शिवमंदिर, बाल्मीकि बस्ती, होली चौक, होते हुए वापस मंशा देवी मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में आये ब्रास बेंड धार्मिक धुनें बजाते चल रहे थे।कमेटी अध्यक्ष, सचिन पंडित, झलक प्रताप सिंह, बबलू राघव, महेश राघव, सुधीर शर्मा,शौर्य तौमर रवि...