फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- संकिसा। नगर पंचायत संकिसा के वार्ड विष्णु नगर में श्रीराम सेवा समिति की ओर से रामकथा की कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी। कलश को सिर पर रखकर भक्तगण जयघोष करते हुए चले। जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत हुआ और पुष्पवर्षा की गयी। कलश यात्रा देवी मंदिरों से होती हुयी कथा पांडाल में पहुंची। जहां पूजा पाठ कर कलश स्थापना करायी गयी। कथा 3 दिसंबर तक चलेगी। राजीव मिश्रा, अंकित मिश्रर, रत्नेश मिश्रा, जीतू मिश्रा, कृष्णा दुबे, बृजेश दुबे, आशीष मिश्रा, सुवीन मिश्रा आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...