देवरिया, जुलाई 7 -- मेहरौनाघाट(लार) देवरिया, हिंदुस्तान संवाद मोहर्रम की दसवीं का ताजिया जुलूस रविवार को पूरी शान-शौकत के साथ निकला। या हुसैन..या हुसैन की सदाओं के बीच विभिन्न अखाड़ों ने मुख्य मार्गों पर हैरत में डालने वाले करतब दिखाए। मेले में आये लोगों ने भी खूब आनंद लिया। एडीएम सीआरओ जलराजन चौधरी ,एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ दीपक शुक्ला,एसडीएम दिशा श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार गोपाल जी व प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेयी ने फत्तेहबाग मेहरौना और लार कस्बा का जायजा लिया। इस दौरान सफायत हुसैन पपोली,मजहर लारी,शाकिर अली उर्फ पप्पू लारी,अज़हर लारी, सभासद शम्स लारी,रेयाज लारी,अफजल,इलियास,अलीम लारी आदि लोग जुलूस की मुकम्मल व्यवस्था में जुटे रहे। ताजियादारों को किया सम्मानित थाना परिसर लार में पहुंचे मेहंदी और ताजिया का निरीक्षण एसडीएम दिशा श्...