अलीगढ़, मार्च 11 -- - शोभायात्रा संग श्री मंगलकारी बालाजी महाराज के 18वें वार्षिकोत्सव का प्रारंभ - सनातन की एकजुटता के लिए आवश्यक है शोभायात्रा : स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज फोटो 000 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता श्री मंगलकारी बालाजी महाराज के 18वें वार्षिकोत्सव का प्रारंभ भव्य विशाल शोभायात्रा के साथ हो चुका है। सोमवार को हनुमान मंदिर महावीरगंज से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज एवं महापौर प्रशांत सिंघल ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद बाबा के डोले का जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। सोमवार को प्रातः कालीन बेला में प्राणिमात्र के सर्वविध कल्याण, ताप त्रय के निवृत, संकटग्रस्त, कष्टी, निःसन्तान एवं समस्त कष्टों की निवृत्ति अलीगढ़ जनपद और ताला नगर...