गंगापार, अक्टूबर 5 -- करमा की रामलीला कमेटी द्वारा दस दिवसीय रामलीला के मंचन के बाद धूमधाम से रामदल निकाला गया। जय श्री राम और सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष के साथ निकले रामदल के पीछे कई चौकियां भी निकाली गई। करमा का दशहरा शुक्रवार को होना था लेकिन लगातार बरसात होने के कारण रामदल नहीं निकल सका। शनिवार को सुभाष केसरी, केशव पाण्डेय, प्रधान अमरीश जायसवाल, संतोष केसरी सहित रामलीला के पदाधिकारियों ने भगवान राम, भ्राता लक्ष्मण, हनुमान आदि का पूजन कर रामदल निकाला जो बारादरी से शहीद चौराहा, पटेल चौराहा आदि स्थानों से होता हुआ काली मंदिर के पास पहुंचा जहां रावण के पुतले का दहन किया गया। पटेल चौराहे पर अमर बहादुर सिंह, नरेंद्र जायसवाल, जीतलाल जायसवाल, सुरेश पटेल, धर्मेंद्र साहू सहित भक्तों ने रामदल का स्वागत किया। कार्यक्रम में भानू मिश्रा, ऋषिरा...