बदायूं, अक्टूबर 8 -- कुंवरगांव। नगर में मंगलवार को श्री राम बारात का आयोजन हुआ। राम बारात नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रामलीला स्थल पर आकर समाप्त हुई। इससे पूर्व रामबारात में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं और लोगों ने पुष्पवर्षा कर झांकी का स्वागत किया। पूजन-अर्चन के बाद राम बारात का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, काली तांडव और शिव तांडव सहित कई धार्मिक झांकियां शामिल थीं। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और महाराज दशरथ के स्वरूपों को भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष घनेंद्र पाल सिंह सहित भारी संख्या में नगर व देहात क्षेत्र के लोग व थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...