किशनगंज, जून 4 -- किशनगंज। एक संवाददाता मंगलवार को बंगाली समुदाय ने बाबा लोकनाथ की पूजा श्रद्धाभाव से की। शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी, रुईधासा, खगड़ा सहित कई मुहल्ले में में बाबा लोकनाथ की पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। वहीं कई लोगों ने अपने घरों में ही बाबा लोकनाथ की पूजा-अर्चना कर महाप्रसाद का वितरण किया। शहर के खगड़ा स्थित देबू दा के घर में एवं शहर की रूईधासा स्थित चंदन गोस्वामी के घर में सुबह से ही बाबा लोकनाथ की पूजा विधि-विधान के साथ की गई। इस मौके पर भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावे बंगाली समुदाय के घरों में बहुत श्रद्धा से बाबा लोकनाथ की पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...