गंगापार, सितम्बर 6 -- कस्बे में गणपति विसर्जन शोभायात्रा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। नम आंखों से श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को विदाई दी। शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजता रहा। पूरे कस्बे में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। मऊआइमा नगर पंचायत के गणेश पूजा स्थल हनुमान गढ़ी, गंजिया बाजार, बैरहना रोड, पूरा काजी और सदर बाजार से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकली। यात्रा तीनबत्ती, बैरहना चौराहा, पक्का तालाब, गंजिया बाजार, चुनौटा कुआं व मॉडल स्कूल मार्ग से होते हुए थाना पड़ाव पर संपन्न हुई। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मऊआइमा पुलिस इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी, एसआई भगवान ...