इटावा औरैया, अक्टूबर 8 -- इटावा, संवाददाता। क्षेत्र में शरद पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कस्बे के समीप स्थित गांव काकरपुर में टेसू झेझी का विवाह विधि विधान के साथ कराया गया। उनकी बारात आई और मंगल गीत गाए गए। इसे लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। मंगलवार शाम से ही विवाह की तैयारी शुरू हो गई थी और रात देर रात को बैंड बाजों की धुन के साथ टेसू झेझी का विवाह कराया गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाए। युवाओं ने बैड की धुन पर डांस भी किया। इसके साथ ही कस्बा इकदिल में भी अलग-अलग मोहल्ले में टेसू झेझी का विवाह कराया गया जिसमें मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। देर रात तक विवाह का कार्यक्रम चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...