अमरोहा, सितम्बर 23 -- मंडी धनौरा/बछरायूं। श्रीरामलीला प्रबंध समिति के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान श्रीराम की बारात नगर के मुख्य मार्गों से धूमधाम संग निकाली गई। मनोहारी झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। रामलीला मैदान से बारात का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बारात में मां काली, शिव परिवार, राधा कृष्ण आदि झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। बारात का नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। बारात नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई अग्रसेन बाजार में नेम कुमार जैन के सहन में बनी जनकपुरी पहुंची। यहां माता सीता ने भगवान श्रीराम के गले में जयमाला डाली। इस दौरान समिति अध्यक्ष जागेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, अवनीश अग्रवाल, चिंतामणि अग्रवाल, राजू बादशाह, शंकर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कस्बा बछरायूं में म...