जौनपुर, नवम्बर 25 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति की ओर से आयोजित अगहन माह की धनुषयज्ञ रामलीला के तीसरे दिन रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। वृंदावन से आई आदर्श राजेश्वरी रामलीला मंडली ने मनोहारी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भगवान श्रीराम के जन्म होने के दृश्य का मंचन होते ही पूरा पंडाल जयघोषों से गूंज उठा। मंचन के दौरान राम के शरण जाए, राम के जो गुन गाए, पधारो मोहे अंगना... जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने प्रस्तुत विभिन्न झांकियां, जन्म उत्सव, बधाइयां तथा दशरथ पुत्रों के नामकरण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रभु जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं में मिठाइयों का वितरण किया गया। पूरे क्षेत्र में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों की गूंज से वातावरण पा...