मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- भाई-बहन के असीम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के घर पहुंचकर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान बहनों ने अपने भाई के लिए दीर्घायु की कामना की, भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार एवं रुपए भेंट किए। शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष में बाजार सजे हुए रहे। एक तरफ जहां तरह-तरह की राखी से दुकानें सजी हुई थी जिन पर महिलाएं एवं लड़कियां अपनी-अपनी पसंद की राखी खरीदती देखी गई। वहीं दूसरी ओर मिठाइयों की दुकानों पर भी सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली। इस दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ी वहीं दूसरी ओर सड़कों पर निजी टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों से लोग आते-जाते देखे गए। बहनों ने अपने-अपने मायके में पहुंचकर अपने भाइयों को राखी बांधकर जहां अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी का एहसास कराया वह...