शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस तिलहर। भाजपा का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। पार्टी एवं सरकार की नीतियों को लेकर नेताओं ने बाजार में पत्रक वितरित किए। रविवार को बजरिया वाली धर्मशाला में भाजपा नेता अजय प्रताप यादव व देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्थापना से लेकर अब तक भाजपा पार्टी ने देश हित एवं सभी वर्ग के हितों में ही कार्य किया है। इस दौरान रोहित गुप्ता, संजय पाठक, सविता वर्मा, सतीश शर्मा, सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व सभासद मोहित गुप्ता ने कई मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया तथा भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद शुरुआती दौर में भाजपा को केवल दो सीटें लोकसभा चुनाव में मिली थी लेकिन अब अपनी कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओं की लगन से पार्टी सबसे...