जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मन्नत पब्लिक स्कूल बाजितपुर में शनिवार को बाल दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नीतीश कुमार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनकी प्रतिभा को निखारना ही शिक्षा का असली उद्देश्य है। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत, कविता पाठ और नाटक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत चाचा नेहरू पर आधारित नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हें आश्चर्यचकित किया, जिसे बच्चों ने खूब सराहा। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में वि...