मऊ, मई 12 -- मऊ। जनपद में रविवार की सुबह से ही तीखी धूप और उमस से लोग परेशान दिखे। इस कारण लोग पसीने से तरबतर हुए। दोपहर में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी बढ़ने के साथ एसी कूलर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं, गर्मी से बचने के लिए लोग पेयपदार्थों की मदद ले रहे हैं। हथठेलों से लेकर दुकानों पर लोग जूस का सेवन कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 40.50 और न्यून्नतम 30.90 डिग्री रहा। जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तीन दिन पूर्व तक जहां बदली और बूंदाबादी से तापमान 40 के नीचे चला गया था और गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन, बीते दो दिन से गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। सूरज की तपिश से आमजन से लेकर बेजुबानों तक का हाल बेहाल है। तापमान भी बीते दो दिनों से 40 के पार रह रहा है। रविवार सुबह लोग जागे तो सु...