बलिया, जनवरी 10 -- बलिया, संवाददाता। करीब 20 दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार की सुबह घना कोहरा के बीच हुआ, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिल गई। लिहाजा सड़कों और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग छतों के साथ ही आासपास के पार्कों व मैदानों में धूप सेकने पहुंच गए। लेकिन शाम होने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे गलन बढ़ गया और बाजारों में सन्नाटा पसर गया। कुछ सार्वजनिक स्थलों पर जले अलाव के पास लोग शरीर गर्म करते दिखे। अधिकांश लोग सूर्यास्त के बाद घरों में दुबक गए। शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रिकार्ड किया गया। हाड़कंपाऊ ठंड का असर आमजन की सेहत के साथ फसलों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण जिला अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी में ठंड लगन...