बरेली, जुलाई 2 -- मूसलाधार बारिश के बाद मौसम ने मंगलवार को अचानक रंग बदल लिया। सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। इसके चलते दिन के तापमान में बीते 24 घंटे में 7 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई। तापमान बढ़ने और तेज धूप का असर दिखा और पूरा दिन लोग गर्मी-उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बीते 24 घंटे में जिले में करीब 50 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। दो दिन में 100 मिमी बारिश हो चुकी है। जून माह में करीब 300 मिमी बारिश के साथ ही कई साल का रिकार्ड टूट गया। हालांकि जुलाई के पहले दिन मौसम ने करवट ली और धूप निकलने की वजह से तापमान बढ़ गया। मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं रात में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अग...