आजमगढ़, जून 10 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी और उमस का कहर जारी है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिले में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिनभर आसमान से आग बरसती रही। सुबह साढ़े दस बजे के आसपास ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। दिनभर लू चलने के कारण लोग बेहाल नजर आए। रविवार के बाद से भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने सप्ताह भर तक ऐसे ही प्रचंड गर्मी की संभावना जताई है। पिछले दो दिनों से पारा 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने के कारण तपन बढ़ गई है। धूप इस कदर तेज हो रही है कि सुबह आठ बजे के बाद ही घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पारा 41 के पार पहुंचने के बाद लोग गर्मी से बेचैन नजर आए। दोपहर के वक्त घरों में भी तपन महसूस हो र...