गंगापार, अप्रैल 19 -- मांडा के सभी पांचों सरकारी गोशाला संचालकों को गोशाला में रह रहे गोवंशों के लिए हरा चारा के लिए चरी बोने को निर्देशित किया गया है। मांडा के सभी गोशाला पहाड़ पर ही स्थित हैं। पियरी गोशाला में भीषण धूप में हांफते तमाम गोवंश मौजूद मिले। मांडा विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों में कुल पांच सरकारी गोशाला बनाये गए हैं। इन गोशालों में मांडा खास ग्राम पंचायत के गोशाला में 358, ऊंचडीह उपरौध ग्राम पंचायत के कुशलपुर गाँव में स्थित गोशाला में 178, पियरी में 245, केड़वर में 189 और भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गोशाला में 331 गोवंश रखे गये हैं। पांचों गोशाला में कुल 1301 गोवंश रह रहे हैं। इन गोवंशों की देखभाल संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान करवाते हैं। पांचों ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक गोवंश मांडा खास के गोशाला में हैं। इस ग...