फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। कड़ाके की सर्दी के बीच पांच दिनों से निकल रही धूप से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं शाम होते ही गलन का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह से खिली धूप निकली लेकिन दिन तेज पछुवा हवा चलने के कारण लोगों को सर्दी का एहसास होता रहा। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर स्थिर रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से एक डिग्री सेल्सियस की लुढ़क कर सात डिग्री पर पहुंच गया। एक पखवारा से जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। बादलों के आवाजाही के चलते कभी कभी तीन-चार दिनों तक लोग सूर्य के दर्शन तक नहीं कर सके थे। बीच-बीच में हल्की धूप निकलने से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी। इधर पांच दिन से लगातार सुबह से ही धूप निकल जा रही है। खिली धूप निकलने से दिन में लोगों को काफी हद तक...