गंगापार, दिसम्बर 30 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सुबह देर तक कोहरा छाया रहने की वजह से वाहनों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे तक धूप निकली लेकिन वह बेअसर रही। इलाके में सरकारी अलाव तो कहीं जले ही नहीं हैं। मंगलवार को भीषण कोहरे के चलते दोपहर तक वीपी प्रतापपुर, प्रयागराज मिर्जापुर, मांडा बरौंधा, मांडा मेजा, मांडा लालगंज आदि मार्गों पर दिन में ही लाइट जलाकर बेहद धीमी गति में वाहन चलते दिखे। दोपहर से तेज धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन गलन यथावत रहा। बढ़ने के बावजूद अभी तक क्षेत्र के किसी भी बाजार में सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है, जिससे देर रात तक वाहनों के तलाश में क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर राहगीर ठिठुरते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...