अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले दिनों हुई बारिश से जो ठंडक महसूस हो रही थी, वह अब तेज धूप की तपिश में बदल गई है। रविवार को दिनभर आसमान साफ रहा। सूरज के तेवर तेज रहने से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात में हवा और नमी के चलते राहत है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री तक नीचे आ गया था, जिससे मौसम सुहावना हो गया। लेकिन जैसे ही धूप ने ताकत दिखाई, पारा तेजी से ऊपर चढ़ गया। दिन के समय गर्मी का असर बढ़ गया है जबकि, रात में हवा और नमी के कारण हल्की राहत बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में और इजाफा हो सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में नमी बनाए रखने के उपाय करें। रविवार को अधिकतम ...