बरेली, जनवरी 29 -- मौसम तीन-चार दिन में फिर करवट ले सकता है। बुधवार को दिन में धूप खिली रही और लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। हालांकि दिन में कई बार आसमान में हल्के बादल भी दिखे। मौसम विभाग ने दो दिन कोहरा छाने और फिर तापमान में मामूली इजाफा होने का अनुमान जताया है। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य के करीब रहा। वहीं रात में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। तापमान बढ़ने से दिन और रात में ठंड का असर कम हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...