मथुरा, मई 18 -- कोसी, बरसाना, मांट आदि क्षेत्रों में शनिवार को आई तेज आंधी-बारिश आफत लेकर आई। इसके चलते 150 से अधिक बिजली पोल टूटने की सूचना है। आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर भी गिर गए। लाइनों पर पेड़ आ गिरे। हाईटेंशन लाइनों को नुकसान हुआ है। आधा दर्जन से अधिक बिजलीघरों की सप्लाई बंद है। 40 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हैं। इंजीनियरों ने अपने-अपने क्षेत्रों सुधार कार्य शुरू करा दिया है। बिजली सप्लाई देर रात या रविवार सुबह सुचारू होने की संभावना है। आंधी-बारिश से बिजली विभाग का बिजली सिस्टम गड़बड़ा गया है। शनिवार की दोपहर को आई आंधी से मांट क्षेत्र में भी बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं कई गांवों की आपूर्ति ठप हो गयी है। मांट डिवीजन के अधिशाषी अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि सुरीर क्षेत्र में 25 केवी के चार ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए...