कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। मंगलवार को सुबह ठंडी हवा के साथ दिन शुरू हुआ पर दिन में मौसम साफ होने और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। दोपहर में पारा सामान्य से करीब दो डिग्री ऊपर रहा, लेकिन ठंडी हवा राहगीरों को ठिठुराती रही। मौसम के बदल रहे रुख से फसलों के नुकसान से आहत किसान फसलों को बचाने की कवायद में जुटे दिखे। जनपद में मौसम बार बार करवट बदल रहा है। दिन में धूप निकलने से सर्दी खत्म मानकर जहां लोग गर्म कपड़ों को समेट रहे हैं। वहीं सुबह शाम व रात में हो रही सर्दी के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। सोमवार को रात में पारा सामान्य से डेढ़ डिग्री नीचे गिरकर 6.6 डिग्री पर पहुंच गया। इसके साथ ही ठंडी हवा चलने से लोगों को रजाइयों व कंबलों का सहारा लेना पड़ा। जबकि सर्दी से पशु...