फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर से उमस भरी गर्मी सताने लगी। उमस की वजह से अत्यधिक चिपचिपी हो गई। इससे लोग काफी परेशान रहे। वहीं, तापमान में तीन डिग्री बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया। सोमवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था। वातावरण में 94 प्रतिशत तक आर्द्रता बढ़ गई। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से जिले का मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई थी। मंगलवार को सुबह से मौसम साफ था। इसके चलते चिलचिलाती धूप ने लोगों को फिर से परेशान किया। उमस अधिक होने की वजह से पसीने रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। कूलर और पंखे की हवा में पसीने रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। लोगों का पसीने पोंछकर बुरा हाल हो गया।गर्मी अधिक होने की वजह से बीके अस्पताल में डिहाईड्रेशन क...