उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। दो दिन से सुबह से ही सूरज निकलने से लोग राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन शनिवार को अचानक से फिर मौसम ने करवट ली। जिससे दो दिन की राहत के बाद फिर से घना कोहरा और गलन भरी सर्दी ने मुश्किलें पैदा कर दीं। शनिवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया जो पूर्वाह्न 11 बजे तक छाया रहा। दोपहर से शाम चार बजे तक सूर्यदेव तो निकले लेकिन धूप का असर सर्दी के आगे बेअसर रहा। लोगों को दिनभर कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। अलाव अनवरत जले। इसका असर बाजारों में भी दिखा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहर में एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा था। दो दिन से सुबह से सूर्यदेव निकले और दिनभर चटख धूप खिलने से सर्दी से राहत बनी रही। लोगों ने अपने रुके पड़े काम निपटाए। बाजारों में भी रौनक छायी रही। लोगो...