भभुआ, मार्च 3 -- (पैनल) भभुआ। धूप तीखी निकलने से अभी से ही जलस्तर खिसकने लगा है। कुछ दिनों में जिले की सोन नहर, सुअरा नदी, कुकुरनहिया नदी, दुर्गावती नदी में भी पानी की कमी हो जाएगी। तब परेशानी और बढ़ सकती है। अधौरा, रामपुर, भगवानपुर व चैनपुर के पहाड़ी क्षेत्र में यह समस्या हर वर्ष परेशान करती है। पहाड़ी क्षेत्र के पशुपालक चारा-पानी की तलाश मवेशियों के साथ मैदानी भाग में चले आते हैं। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खुशी भगवानपुर। दुबई में रविवार को खेले गए न्यूजीलैंड और भारत के मैच में टीम इंडिया द्वारा न्यूजीलैंड को 44 रन से हराने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। खेल प्रेमी दशरथ साह, जितेंद्र सिंह, विंध्याचल सिंह, रामकुमार सिंह ने कहा कि श्रेष्य अय्यर, हार्दिक पांडेया, अक्षर पटेल की बेहतरीन बल्लेबाजी तथा वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और ...