कटिहार, दिसम्बर 26 -- मनसाही। एक सप्ताह से जारी शीतलहर के बीच गुरुवार की सुबह धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी बहुत राहत मिली। हालांकि धूप निकलने के बावजूद दोपहर बाद ठंड का असर पुन: शुरू हो गया। इस धूप का आनंद बूढ़े बुजुर्ग सहित बच्चों ने भी उठाया। धूप निकलने से लोगों को कपड़े सुखाने का जहां मौका मिला वही मजे से स्नान करने का भी आनंद लिया। शीतलहऱ एवं कड़ाके की ठंड से बूढ़े बुजुर्ग एवं बच्चे काफी परेशान रहते है ऐसे में धूप निकलने से इन लोगों ने काफी राहत महसूस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...