प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज। इस साल जून की शुरूआत धूप-छांव के साथ हुई थी लेकिन मंगलवार को झमाझम बारिश भी हुई। बारिश होने से गर्मी और उमस और बढ़ गयी। सुबह नौ बजे ही तीखी धूप दोपहर जैसे लगने लगी। हालांकि नौतपा भी ठंडी हवाओं के साथ बीत जाएगा। नौ दिनों में तीन दिन आंशिक बारिश हुई तो आठ दिनों तक सतही हवाएं चलती रहीं। इससे नौतपा में जहां भीषण तपिस की उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ। एक और दो जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद भी बादल छाए रहे। हवा न चलने से दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने लगा। इससे गर्मी और उमस अधिक बढ़ गयी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी गरज-चमक साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव आया है। पांच जून के बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस...