पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीमांचल क्षेत्र के कई जगहों पर अगले चार दिनों तक हल्की एवं मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह में बूंदाबांदी तो दोपहर में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 4.3 मिलीलीटर बरसात हुई है। 31 जुलाई तक सीमांचल क्षेत्र के कई जगहों पर हल्की एवं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...