गंगापार, दिसम्बर 30 -- उरुवा, हिन्दुस्तान। कई दिन से कोहरे और धुंध के बीच मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे करीब धूप निकली तो लोगों ने ठंड से राहत महसूस की। धूप निकलते ही लोग घरों से बाहर निकल धूप में बैठे। बाजारों, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में लोग धूप सेंकते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार ठंड और कोहरे के कारण दिनचर्या प्रभावित हो रही थी, लेकिन धूप निकलने से न सिर्फ ठंड में राहत मिली, बल्कि लोगों के चेहरे भी खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...