रामपुर, जनवरी 27 -- बीते दिनों बारिश हो जाने के बाद से मौसम में अब बदलाव हुआ है। तीन दिनों से सुबह से लगातार धूप निकल रही है और दोपहर के समय में धूप का प्रकोप तेज हो रहा है। ऐसे मौसम में सर्दी से लोगों को निजात मिल रही है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ है और धूप खिलने की वजह से लोग अपने घरों की छतों पर पहुंचकर धूप सेंकते हुए नजर आए तो वहीं बाजार में भी काफी भीड़ देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...