किशनगंज, जनवरी 14 -- पौआखाली। पौआखाली थाना अंतर्गत रसिया पंचायत में पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रभाव में कमी आने से किसानों ने बड़ी राहत महसूस की है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण रसिया क्षेत्र में आलू की खेती पर जो संकट मंडरा रहा था, वह धूप निकलने के साथ ही काफी हद तक टल गया है। वही रसिया पंचायत के किसान मुख्य रूप से आलू की खेती पर निर्भर हैं। पिछले हफ्तों में तापमान गिरने और लगातार कोहरा छाए रहने के कारण आलू के पौधों में 'झुलसा रोग' लगने का डर बना हुआ था। किसानों को चिंता थी कि यदि ठंड और बढ़ी तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। लेकिन अब मौसम साफ होने और दिन में अच्छी धूप निकलने से पौधों में नाखार आया है। पंचायत के स्थानीय किसान निरंजन सिंह, चांद मोहन, सीत कुमार सिंह का कहना है धूप खिलने से आलू की फसल में झुलसा का प्र...