गंगापार, जुलाई 19 -- हर साल बारिश के चलते क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों के आशियाने बिखर जाते हैं। बरसात में भीगे विभिन्न गांवों के तमाम कच्चे मकान धूप खिलने के बाद धराशायी हो रहे हैं, जिससे गरीबों को रहने के लिए भी ठिकाने खोजने पड़ रहे हैं। मांडा क्षेत्र के बरहा कला गांव में चार दिन हुई बरसात से दलित बस्ती के मन भावती, जगवंती, करन का तारा बस्ती में मुख्तार अहमद व निजामुद्दीन, लोनियान बस्ती में अजुग नारायण व कामता प्रसाद, मुस्लिम बस्ती में शकील अहमद व मोहम्मद आरिफ, लालापुर में राधेश्याम, चौका बस्ती में विजय बहादुर, महिगड़ा बस्ती में साधू पटेल के मकान गिर गये। इसके अलावा ऊंचडीह उपरौध ग्राम पंचायत के कुशलपुर गांव निवासी उमेश कुमार प्रजापति का मकान भी बरसात से गिर गया। कच्चे मकान गिरने के बाद लोगों ने बरहा कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव...