संभल, सितम्बर 6 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगतार बदल रहा है। शुक्रवार की सुबह में तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने अचानक करवट बदल ली। आसमान में काली घटाएं छा गईं और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ ही देर में तेज बारिश ने शुरु हो गई। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार की सुबह में आसमान साफ था। जिससे लोगों को लगा की दिनभर तेज धूप रहेगी। लेकिन दोपहर होते होते मौसम ने करवट बदल ली। दोपहर में काली घटाएं छाने लगी और बारिश शुरू हो गई। कुछ देर की बारिश में जिला अस्पताल रोड, आर्य समाज रोड, रोडवेज बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। जलभराव की वजह से लोगों को गंदे पानी से निकला पड़ा। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसके बाद में रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। बारिश के कारण बाजारों मे...