आजमगढ़, फरवरी 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। शुक्रवार को धूप की तल्खी पर बर्फीली हवा दिनभर भारी रही। दिन में गर्म कपड़े पहनकर धूप में बैठना जहां मुश्किल हो रहा है, वहीं बर्फीली हवा चलने से रात में ठंड बढ़ जा रही है। फरवरी माह में मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से ही मौसम गर्म हो गया था। जनवरी माह में हाड़ कंपाती ठंड से लोग बेहाल थे। वहीं, फरवरी माह शुरू होते ही मौसम में तेजी से बदलाव शुरू हो गया। खिलकर धूप निकलने से दिन में गर्माहट महसूस होने लगी। धीरे-धीरे धूप की तल्खी बढ़ती गई, जिससे दिन में गर्म कपड़े पहनकर निकलना मुश्किल हो गया था। मार्च की गर्मी फरवरी में ही पड़ने लगी थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पांच दिन पूर्व फिर से अचान...