कटिहार, मई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में अगले दो दिनों तक गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, शनिवार तक जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। इस दौरान 9 से 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा बहेगी, जिससे गर्मी और उमस का असर बना रहेगा। आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 70 से 80 प्रतिशत बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। इस बदलाव से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है, जिससे किसानों और आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किय...