लखीसराय, जुलाई 13 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। कड़ी धूप और गर्मी के कारण शनिवार को लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एनएच 80 पर कार्य करने वाले मजदूरों को बहुत परेशानी हुई। कड़ी धूप के कारण कहीं जाने में भी कठिनाई हो रही थी। धान के बिचड़े भी प्रभावित हो रहे हैं। इधर कई दिनों से क्षेत्र में वर्षा नहीं हो रही है। इससे किसान चिंतित हैं। दूसरी ओर किऊल नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे भी दियारा जाने वाले किसानों को कठिनाई होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...