हाथरस, अगस्त 31 -- हाथरस। गर्मी और उमस के सितम से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। शनिवार को भी पूरे दिन सूरज की तपिश और गर्मी की वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते कई दिनों से सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा तल्ख बने हुए थे। जिसके चलते सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को खासा परेशान कर रखा था, शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। सुबह से ही धूप ने दस्तक दी।दिन चढ़ने के साथ धूप और उमस का सितम भी बढ़ता गया। दोपहर में गर्मी और उमस के चलते छात्राएं और महिलाएं खासी परेशान दिखी। हर कोई गर्मी से बचाव को लेकर जुगत करता नजर आया। गर्मी और उमस बचाव को लेकर महिलाएं और छात्राएं छाता साथ और दुपट्टा से चेहरा ढककर जाती हुई दिखाई दी, लेकिन इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिलीं। श...