बगहा, जून 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पश्चिम चंपारण में बढ़ती धूप, गर्मी व पसीने की वजह से त्वचा रोग के मामले काफी बढ़े है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चर्म रोग विभाग में प्रति दिन तीन सौ से ज्यादा मरीजों की चिकित्सा की जा रही है। चर्म रोग विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. शिव शंकर शर्मा ने बताया कि बढ़ती धूप, गर्मी व पसीने के वजह से त्वचा रोग के मामले काफी बढ़े है। प्रति दिन रेसेज, एलर्जी, खुजली, दिनाय, घमौरिया, जलन व दाना से ग्रसित मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे है। उनकी चिकित्सा कर अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां दी जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि उन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे व शरीर के वगैर ढके हुए हिस्से में सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। घर से बाहर छाता लेकर जाना चाहिए। पसीना से भिंगे...