संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले में सोमवार की सुबह आसमान में हल्के बादल छाए। नौ बजे के बाद बदली के साथ बीच- बीच में निकल रही धूप ने उमस बढ़ा दी। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। तेज धूप के साथ हो रही गर्मी के साथ बारिश नहीं होने की वजह से फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। सोमवार की सुबह धुंध छाया रहा, ऐसा लग रहा था कि कोहरा पड़ रहा है, छह बजे के बाद धुंध साफ हो गया। नौ बजे के बाद बदली के साथ धूप भी निकली। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। दिन के तापमान अधिक होने की वजह से किसान भी परेशान हैं। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जिले का न्यूनतम...