रुद्रप्रयाग, मई 16 -- जंगलों में आग लगने का सिलसिला बढ़ने लगा है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कालापहाड़ के करीब जंगल धूं-धूंकर जलता रहा। दिनभर जंगल में आग लगी रही जबकि शाम बारिश होते ही स्वत: ही आग बुझ गई। अन्य स्थानों पर भी बीते दिनों जंगलों की आग बारिश के चलते थमती नजर आई। शुक्रवार को केदारनाथ हाईवे के ठीक सामने कालापहाड़ से लगे जंगल आग से जलते रहे। चारों ओर धुंआ ही धुंआ दिखाई दिया। हालांकि आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हुई किंतु आग तेजी पकड़ती गई। शाम को मौसम के साथ तेज हवाएं चली और फिर बारिश हुई जिससे आग स्वत: ही बुझ गई। बीते दिनों भी ऐसा ही देखा गया है जबकि कई जंगल आग से धधक रहे थे किंतु शाम बारिश हुई तो जंगलों की आग बुझ गई। पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम इस बार पूरी तरह बदला दिखाई दे रहा है। शाम होते ही बारिश होने से ...