गढ़वा, जून 22 -- धुरकी। बारिश के कारण पूनम फ्यूल धुरकी-आंबाखोरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप में जल जमाव और कीचड़ होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही लगातार बारिश होने से बिजली आपूर्ति भी बाधित रह रही है। उससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंप पर छोटी बड़ी वाहन में पेट्रोल डीजल लेने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। कर्पूरी चौक स्थित सड़क पर पानी जमा होने से कीचड़ हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...