पौड़ी, जून 25 -- नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिला पंचायत प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी के साथ की और इस बाबत फीड बैक भी ली। यहां लोनिवि रेस्ट हाउस में भाजपा नैनीडांडा मंडल की बैठक में पंचायत चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों ने जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी की। मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ नेता महाबीर प्रसाद कुकरेती व आशा कोठारी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रायशुमारी की। जगदेई से मुन्नी ध्यानी, नीलम मैंदोलिया व किरन नौगाई ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। बिल्कोट से संजय गौड़ व दीनू चतुर्वेदी ने तो अंदरोली से सुरेंद्र प्रताप व नीरज पंत ने दावेदारी रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...