पौड़ी, जुलाई 2 -- धुमाकोट क्षेत्र के बाहर गांवों में बाधित बिजली की सप्लाई बहाल हो गई है। सोमवार की रात जड़ाऊखांद -मजेड़ा बैंड सड़क पर पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी टूट गया था जिसके कारण गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। यूपीसीएल के जेई कुष्ण्कांत ने बताया कि मौके पर टूटे पोल सहित एक अन्य पोल को भी शिफ्ट कर लाइन को जोड़ दिया गया है। पेड़ गिरने से बिजली की तारे भी टूट गई थी। पोल शिफ्ट होने के बाद जमणधार, किनाथ मल्ला व तल्ला, बराथ तल्ला, मजेड़ा, सिरखेत, धौलियाना, बिरखेत सहित अन्य गांवों में बिजली सुचारू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...