सिमडेगा, जनवरी 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तिनसोगड़ा गांव में शनिवार को डाईर मेला सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम प्रधान टुमना पहान, महाबुआंग थाना प्रभारी टिंकु कुमार वर्मा, प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, संदीप समद, रविंद्र सिंह, विकास मघैया,अलिफ समद, राजु सिंह आदि ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत रूपेश बड़ाइक ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर की। मौके पर अतिथियों ने कहा कि सभ्यता व संस्कृति हमारी धरोहर है इससे सहेज कर रखने की आवश्यकता है। मौके पर मुखिया सोमारी कैथवार,जेएलकेएम के महासचिव ललित सिंह, अजमर सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष राजु सिंह, गोपाल बड़ाइक, पारस नाथ बढ़ई, कृष्णा बडाइक, सत्यनरायण बड़ाईक, परमानंद बढ़ई, राजनाथ बढ़ई, धर्मपाल...